बयान / राजनाथ बोले- सीमा पार भी नहीं बच पाएंगे आतंकवादी, बालाकोट एयरस्ट्राइक से कर चुके हैं साबित

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के खिलाफ षडयंत्र रचने वाले आतंकवादी सीमा पार भी सुरक्षित नहीं हैं। हमारे सेना के पास उन्हें घर में घुसकर मारने की क्षमता है। बालाकोट एयरस्ट्राइक इसका उदाहरण है। सिंह ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत के रूख में बदलाव आ चुका है। देश की रक्षा के लिए सीमा पार करने में भी हम नहीं हिचकेंगे। वह दिल्ली में आयोजित सेंटर फॉर एयर स्टडीज कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ट्वीट करके बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम देने वाले जाबाजों को बधाई दी है। 


वहीं वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि एक साल पहले सरकार ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों पर हमला करने का कठोर और साहसिक निर्णय लिया था। भारतीय वायुसेना ने अपने सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया। यह साहसिक कदम है।


सीडीएस रावत बोले- राजनैतिक नेतृत्व के कठोर निर्णय से मिलता है हौसला
चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा कि प्रभावी सैन्य नेतृत्व और राजनैतिक नेतृत्व के कठोर निर्णय से जवानों को हौसला मिलता है। इसकी बानगी कारगिल, उरी और पुलवामा हमले के बाद देखने को मिली। आगे कहा कि, बालाकोट एयर स्ट्राइक का संदेश बहुत स्पष्ट था कि हमारे लोगों पर जिस तरह का छद्म युद्ध चल रहा है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



Popular posts
कोरोना अलर्ट / 23 मार्च तक 624 यात्रियों की मिली थी सूची; विदेश से लौटे 379 लोगों को अब तक कराया होम क्वारेंटाइन
मप्र में 7 कोरोना पॉजिटिव / भोपाल, जबलपुर में कर्फ्यू: सुबह सड़कों पर आवाजाही बढ़ने पर पुलिस की सख्ती; ग्वालियर में 2 संदिग्ध मिले
विशेषज्ञों की सलाह / भाेपाल और प्रदेश के लाेगाें काे समझना हाेगा, क्याें हाेना चाहिए सेल्फ क्वारेंटाइन
ऑनलाइन फूड बाजार में उतरने के लिए बेजोस ने नारायणमूर्ति से हाथ मिलाया, स्विगी-जोमैटो को कड़ी चुनौती
कोरोना की सबसे बड़ी स्क्रीनिंग राजस्थान में / भीलवाड़ा-झुंझुनूं सबसे संवेदनशील: 4 दिन में 11 लाख लोगों की स्क्रीनिंग, 2400 संदिग्ध मिले